- Online only
- Out-of-Stock
(₹149.00 Per Pcs)
E BOOK-Durga Bhabhi @ 149.00
‘दुर्गा भाभी: अंडरकवर पोस्ट बॉक्स’ एकल नाटक है।
देशभक्ति पूर्ण यह ऐतिहासिक नाटक महिला क्रांतिकारी दुर्गावती वोहरा के जीवन पर आधारित हैं। वे स्वतंत्रता संग्राम की साक्षी भी थीं और सहभागी भी। क्रांतिकारियों में वे दुर्गा भाभी के नाम से पहचानी जाती थीं। इस क्रांति-कथा में 1920 से 1931 के बीच के घटनाक्रम हैं। इसी काल में चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ों के खिलाफ़ बलिदानी संघर्ष किया था।
रंगमंच की इस प्रस्तुति का लेखन जाने-पहचाने लेखक और पत्रकार शकील अख़्तर ने किया है। नाटक के लेखन में दुर्गावती के संपर्क में रहे वयोवृद्ध लेखक श्री सत्यनारायण शर्मा का मार्गदर्शन रहा है।
इस नाटक की ऐतिहासिक उपन्यासकार डॉ. शरद पगारे और फ़िल्म निर्माता, लेखक और दूरदर्शन व ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक श्री राजशेखर व्यास ने प्रशंसा की है।
AUTHOR
Shakeel Akhter is a creative writer, playwright, and journalist. Former editor of India's top TV news channel 'India TV'. Before TV journalism, he served in Hindi newspapers like Naidunia, Dainik Bhaskar, Free Press General, Chautha Sansar, and Nav prabhat. His journey continues as the Founder Editor of IndoreStudio.com, a website focused on art activities. Along with acting in plays and TV-cinema programs, Shakeel Akhter has written 7 plays. Their names are - Jai Hind Subhash, Durga Bhabhi: Undercover Post Box, Monia the Great, Blue Whale: Ek Dangerous Game, Jungle City, and Hello Shakespeare, and this film is Zara Hatke. Two of these plays have also been staged at the National School of Drama, Delhi. His poetry collection ‘Dil Hi To Hai’ has been published by Mumbai Mirror. Many songs have been composed. Recently a film script has been written on the life of female revolutionary Durga Bhabhi. He has also made creative contributions through continuous writing on personalities related to art and culture. Shakeel Akhter was a member of the preview committee of the International Film Festival of India IFFI 2019 and 2020 by the Delhi Film Directorate (DFF), run under the Ministry of Information and Broadcasting. He were also invited to the jury of Indian Panorama at the Bangalore International Film Festival (BIFF). Has been honored with 5 media awards and other commendations for writing and journalism. Shakeel Akhter is a graduate of Devi Ahilya University, Indore, and has completed an MA in Hindi Literature from Jiwaji University, Gwalior (Madhya Pradesh).
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति वर्ष में उनके बचपन पर लिखा शकील अख़्तर का यह बहुप्रशंसित नाटक है।
शोध आधारित इस नाटक में महात्मा गांधी के 7 साल की उम्र से 18 साल की उम्र तक यानी 1876 से 1887 के बीच गुज़रे अहम प्रसंग हैं।
नाटक के पहले दो शोज़ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली (भारत) में हुए हैं। सीनियर थिएटर डायरेक्टर हफीज़ ख़ान के निर्देशन में इन शोज़ में 23 बाल कलाकारों ने काम किया था।
एनएसडी के रजिस्ट्रार पीके मोहंती के शब्दों में, बच्चों के लिये यह प्रेरक और शिक्षाप्रद नाटक है।
हफीज़ ख़ान कहते हैं, ‘नाटक में महात्मा गांधी के बाल जीवन के वो अहम प्रसंग हैं जिन्होंने उन्हें ‘मोनिया दि ग्रेट’ बनाया।
E BOOK-Hello Shakespear @ 149.00
‘हैलो शेक्सपियर’ एक प्रयोगधर्मी नाटक है। इसमें शेक्सपियर के लिखे 6 प्रमुख नाटकों के विशिष्ट दृश्यों को संयोजित किया गया है।
यह नाटक हैं-मैकबेथ, किंगलियर, हैमलेट, ऑथेलो, रोमियो जूलियट और जूलियस सीज़र। इनमें ज़यादातर शेक्सपियर के बेहद सफल और चर्चित ट्रैजिडी नाटकों की झलक हैं। नाटक में ख़ुद शेक्सपियर एक किरदार के रूप में मौजूद है।
वरिष्ठ रंग निर्देशक और बाल रंगमंच के विशेषज्ञ हफीज़ ख़ान की संकल्पना पर आधारित इस नाटक लेखन भारत के जाने-पहचाने लेखक-पत्रकार शकील अख़्तर ने किया है।
E BOOK-Jai Hind Subhash @ 149.00
जयहिंद सुभाष
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित नाटक है ‘जयहिंद सुभाष’। नाटक में बालक, किशोर, युवा और प्रौढ़ सुभाष चन्द्र बोस के भारत की स्वाधीनता के संघर्ष की प्रमुख घटनाओं का चित्रण किया गया है।
यह ऐतिहासिक नाटक सत्य घटनाओं पर आधारित है। नाटक के गीत-संगीत में, आजाद हिन्द फौज के मूल गीतों का भी उपयोग किया गया है।
क्रांतिकारियों के जीवन पर 35 पुस्तकों का लेखन करने वाले श्री सत्यनारायण शर्मा और सुभाष चंद्र बोस से जुड़े साहित्य के अध्धयनकर्तातपन मुखर्जी ने इस नाटक की प्रशंसा है। इसे आज़ादी के अमृत महोत्सव के समय में लिखी गई एक उपयोगी नाट्य कृति बताया है।
जाने-पहचाने लेखक और पत्रकार शकील अख़्तर ने इस नाटक का लेखन किया है
दुनिया में ऐसे-ऐसे खतरनाक साईको सेक्स किलर हुए हैं, जिनके कारनामे पढ़ कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
ऐसा ही एक नराधम कालांतर में हुआ, जिसने तीन देशों के बीच चलने वाली तीन ट्रेन कुछ ही अर्से में पाईप बम लगा कर उड़ाईं। इसमें 300 से अधिक लोग मारे गए, सैंकड़ों घायल हुए, करोड़ों का नुकसान हुआ।
अदालत में चले मुकदमे से तथ्य बाहर आया कि वह मनोरोगी था। यात्रियों की मौत का क्रंदन सुन उसकी वासना भड़कती थी। उनका बहता रक्त देख चरम सुख पर स्खलित होता था।
कोई मानने के लिए तैयार न था कि ये खूबसूरत और पारिवारिक व्यक्ति भी ऐसी वहशियाना हरकतें कर सकता है। उसकी कहानी भारतीय परिवेश में तब्दील करके पेश की है। असली विदेशी हत्यारे की जिंदगी को अभिमान के भयावह रूप के साथ आधुनिक युग में लाए हैं, जिससे कहानी से पाठकों का जुड़ाव बेहतर हो सके।
प्राणियों के प्रति संवेदना जगाता ‘जंगल सिटी’ एक दिलचस्प नाटक है। इसमें ज़्यादातर प्राणियों के किरदार हैं।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली में शैक्षणिक मामलों के पूर्व डीन डॉ. (प्रो) अभिलाष पिल्लई के मुताबिक - ‘यह नाटक मनुष्यों और जानवरों के बीच संबंधों की पड़ताल करता है। इस बात पर ध्यान आकर्षित करता है कि हम जानवरों को कैसे देखते हैं और प्राणी हमें कैसे देखते हैं।
यह नाटक हमें प्रसिद्ध नाटकों और फिल्मों जैसे ‘जंगल बुक’ और ‘लायन किंग’ की मेमोरी लेन में भी ले जाता है। यह नाटक रंगमंचीय प्रयोगों, चिल्ड्रन वर्कशॉप्स के साथ स्कूल सेलिब्रेशन या वार्षिक आयोजनों के भी योग्य है’।
नाटक का लेखन जाने-पहचाने पत्रकार और लेखक श्री शकील अख़्तर ने किया है।
भारतीय मान्यता है कि ब्रम्हा ने ऋग्वेद से शब्द, सामवेद से गीत-संगीत, यजुर्वेद से अभिनय तथा अथर्ववेद से रस लेकर नाट्यवेद की रचना की। यह नाटक दैनिक जीवन में मनुष्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। जब तक मानव के पास मन है, आघात-प्रत्याघात का स्पंदन है तबतक मनुष्य के अंदर-बाहर नाटक चलता रहता है। सुख-दुःख, हास्य-रुदन, मिलन-विरह, प्रेम-घृणा, समर्पण ईर्ष्या, दोस्ती-दुश्मनी, आदि अपने-अपने रंग-रूप दर्शाते रहते हैं।
नाटक चाहे अभिजात्य वर्ग के लिए हो या जनसाधारण के लिए लोकनाटक, सबका उद्देश्य होता है मनुष्य के विभिन्न मनोभावों को उकेरना। नाटकीय ढंग से उकेरे गए इन मनोभावों का असर दर्शकों पर कमाल का होता है। दर्शक इसी कमाल के चलते नटों (कलाकारों) के फैन बन जाते हैं।
E BOOK-Jai Hind Subhash @ 149.00
जयहिंद सुभाष
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित नाटक है ‘जयहिंद सुभाष’। नाटक में बालक, किशोर, युवा और प्रौढ़ सुभाष चन्द्र बोस के भारत की स्वाधीनता के संघर्ष की प्रमुख घटनाओं का चित्रण किया गया है।
यह ऐतिहासिक नाटक सत्य घटनाओं पर आधारित है। नाटक के गीत-संगीत में, आजाद हिन्द फौज के मूल गीतों का भी उपयोग किया गया है।
क्रांतिकारियों के जीवन पर 35 पुस्तकों का लेखन करने वाले श्री सत्यनारायण शर्मा और सुभाष चंद्र बोस से जुड़े साहित्य के अध्धयनकर्तातपन मुखर्जी ने इस नाटक की प्रशंसा है। इसे आज़ादी के अमृत महोत्सव के समय में लिखी गई एक उपयोगी नाट्य कृति बताया है।
जाने-पहचाने लेखक और पत्रकार शकील अख़्तर ने इस नाटक का लेखन किया है
100 से अधिक भावपूर्ण कविताओं का गुलदस्ता है-‘दिल ही तो है।’
शकील अख़्तर के इस कविता संग्रह में प्यार के रंग भी है और आज के हालात भी। ऐसे गीत भी हैं जो देशभक्ति का जज़्बा जगाते हैं।
मशहूर शायर स्वर्गीत डॉ.राहत इंदौरी ने अपनी समीक्षा में लिखा था -‘शकील के नज़दीक शायरी, खुली फिज़ां में सांस लेने और अनदेखी बुलंदियों में उड़ान भरने की कला है।’
चर्चित कवि गीत चतुर्वेदी लिखते हैं- ‘शकील की कविताएं दिल की बातें हैं। जो आज़ाद ख़याल ग़ज़ल, नज़्म, कविताओं और सिने गीतों की शैली में पन्नों पर उतरती हैं’।
संगीतकार अनु मलिक कहते हैं- ‘शकील अहसासों के शायर हैं, वो दिल से, रूह से कविताएं और गीत लिखते हैं।’
मुंबई के डांस बारों पर एक किताब लिखने चला तो ‘बांबे बार – चिटके तो फटके’ तैयार हो गई। उसके बाद काम किया, तो ‘बारबंदी – बरबाद बारों की बारात’ भी तैयार हो गई। उसके बावजूद इतना मसाला बचा रह गया कि एक और किताब तैयार हो जाए, लिहाजा बारबंदगी ने आकार ले लिया।
मुंबई के डांस बार पूरी दुनिया के कैनवस पर सतरंगी और बदरंगी सपनों का संसार हर रोज रचता है। इसमें जो झिलमिलाते सितारे हैं, वह पीछे से दर्द के तारों से बंधा है।
महाराष्ट्र सरकार भले ही कहे कि राज्य में बारबंदी है, सच तो यह है कि हर जगह ‘बारबंदगी’ जारी है। रिश्वत और भ्रष्टाचार के जरिए इनकी रंगीनियां सारी रात गुलजार रहती हैं।
बारबंदी किताब में जहां बारों पर ताला जड़ने और उसके संघर्ष की दास्तान ऊभर कर सामने आई, वहीं बारबंदगी में डांस बारों के ऐसे विषयों पर चर्चा की है, जो रहस्य की श्रेणी में आते हैं।
मुंबई माफिया पर कुछ लिखना, वह भी तब, जब बहुत कुछ कहा-सुना-लिखा-पढ़ा जा चुका हो, एक चुनौती है। ऐसी किताब पेश की है, जिसमें अंडरवर्ल्ड के ढेरों राज फाश हुए हैं।
ख़बरों की कुछ दिनों तक कीमत होती है लेकिन संग्रहणीय किताब सदियों तक कीमती बनी रहती है। देश का सबसे खतरनाक अंडरवर्ल्ड पूरे विश्व में जा पहुँचा है।
सुकुर नारायण बखिया, लल्लू जोगी, भाणा पटेल, हाजी मस्तान, करीम लाला तक तस्करी थी। वरदराजन मुदलियार ने कच्ची शराब, जुआखानों, चकलों, हफ़्तावसूली तक वो सब किया, जिससे गैंग के बीज पड़े। उसके बाद मन्या सुर्वे, आलमज़ेब, अमीरजादा, पापा गवली, बाबू रेशिम, दाऊद, गवली, सुभाष ठाकुर, बंटी, हेमंत, रवि, संतोष शेट्टी, वगैरह आए। ‘मुंभाई’ में कई अछूते विषय हैं। यह शोधपरक लेखन है। यह पुस्तक अंडरवर्ल्ड का जीवंत दस्तावेज़ है। ये ‘मुंभाई’ श्रृंखला की दुसरी पुस्तक है।
कमाठीपुरा किताब की तमाम कहानियां लेखक ने अपनी पत्रकारिता के दिनों में देखीं, भोगीं और जी हैं। कमाठीपुरा से लेखक ने पत्रिकारिता के दिनों में मुंबई अंडरवर्ल्ड, पुलिस तथा खुफिया विभागों की खूब खबरें हासिल कीं। इसी दौरान लेखक ने यहां मानव तस्करी से बचाव के कई सफल अभियानों में हिस्सा भी लिया।
इस किताब की कहानियां हजारों वेश्याओं और तवायफों के बीच से निकली हैं। समाज की आखिरी पांत में खड़ी इन औरतों-लड़कियों के मैले-कुचैले, बदबूदार, हवा-रोशनी से महरूम कमरों और गलियारों के बीच चंद पल जीते हुए, उनके दुख की गलियों से गुजरते हुए, न जाने कितने किस्से लेखक के दिलो-दिमाग पर छपते रहे। अब किताब के जरिए ये कहानियां साझा की हैं।
घोड़ों की टॉप, गरजती बंदूक, थर्राते बीहड़ यही चम्बल की पहचान दुनियां जहान को नज़र आती है। पर हकीकत यही सच नहीं। शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान की प्रतीक चम्बल घाटी के डाकुओं के आतंक ने भले ही हमारे देश की कई सरकारों को कई दशकों तक हिलाया हो। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हृदय परिवर्तित होने पर चम्बल के इन्हीं बागियों ने दमनकारी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांतिकारियों को न केवल हथियार व गोला बारूद मुहैया कराए बल्कि उनको सुरक्षित आश्रय देकर आजादी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर साथ भी दिया। ऐसे ही अनगिनत गुमनाम क्रांतिकारियों को समर्पित है "चम्बल का शौर्य"
मुंबई अपराध जगत का ऐसा नाम, जिसके किरदार पर दर्जनों फिल्में बन गईं, न जाने कितने अखबारों और पत्रिकाओं के पन्ने रंगे गए, न जाने कितने घंटे खबरिया चैनलों पर खबरें और फीचर बन गए, दशकों तक लोगों की निगाहों का मरकज रहा, उसके नाम के चर्चे सड़क से संसद तक होते रहे... वह गजब का किरदार था। यह देश का सबसे बड़ा सोना तस्कर था - हाजी मस्तान मिर्जा।
हाजी मस्तान सीधा-साधा किरदार नहीं है। उसमें कई रंग है, उसके कई चेहरे हैं, इन चेहरों पर कई-कई नकाब हैं, उसकी कई जिंदगियां है; एक सीधी लकीर की मानिंद मस्तान का किरदार खींचना संभव नहीं। किसी के लिए वह अपराधी है, किसी के लिए फरिश्ता, किसी के लिए दोस्त है, किसी के लिए दुश्मन, किसी के लिए बेहतरीन खबर, किसी के लिए मददगार, किसी का रहनुमा, किसी का पथप्रदर्शक, किसी के लिए जलन का बायस, तो किसी के लिए फर्श से अर्श तक पहुंचने का करिश्माई व्यक्तित्व और सफलता की कहानी है।
रुचि और अति उत्साह वाली कहानीकार अलका अग्रवाल ने अपनी कहानियों के मार्फत ध्यान आकर्षित किया है। जीवन में दोस्ती, रिश्तेदारियों, समाज, आदर्शवादी मनुष्यता का स्त्रियोचित प्रसाद इन कहानियों में बिखरा है। ये कहानियां अपने युग का प्रतिनिधित्व करती हैं। तब की लड़कियाँ और स्त्रियों की कहानी और उनका समय पूरे शबाब पर है। आज भले ही वक्त बीत चुका हो, अलका अग्रवाल की कहानियां आज भी वही असर छोड़ती हैं। अलका अग्रवाल की कहानियों में भूमंडल और नगर जीवन की अतिआधुनिक संवेदनशीलता के साथ सामने आती हैं। मुदे इतिहास नहीं लिखते कथा संग्रह की कहानियों में आभा है, भविष्य के अंकुर हैं, जीवन गाथा के स्फुट चित्र हैं। अलका स्त्री विमर्श की कहानियां लिखती हैं। एक महानगर में गृहस्थी के अंतरविरोधों से निकल कर इस कहानीकार ने इन कहानियों को जन्म दिया है। ये कहानियां मन को आलोड़ित करती हैं, झकझोरती हैं।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति वर्ष में उनके बचपन पर लिखा शकील अख़्तर का यह बहुप्रशंसित नाटक है।
शोध आधारित इस नाटक में महात्मा गांधी के 7 साल की उम्र से 18 साल की उम्र तक यानी 1876 से 1887 के बीच गुज़रे अहम प्रसंग हैं।
नाटक के पहले दो शोज़ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली (भारत) में हुए हैं। सीनियर थिएटर डायरेक्टर हफीज़ ख़ान के निर्देशन में इन शोज़ में 23 बाल कलाकारों ने काम किया था।
एनएसडी के रजिस्ट्रार पीके मोहंती के शब्दों में, बच्चों के लिये यह प्रेरक और शिक्षाप्रद नाटक है।
हफीज़ ख़ान कहते हैं, ‘नाटक में महात्मा गांधी के बाल जीवन के वो अहम प्रसंग हैं जिन्होंने उन्हें ‘मोनिया दि ग्रेट’ बनाया।
E BOOK-ADRASHYA @149.00
ADRASHYA
ADRISHYA, is a story of a nuclear family and a young kid, who never understood the family threads. Book belongs to horror zoner with the highest family values. ADRISHYA, A First in the history of Indian cinema & Hindi publication arena, a novellus based on a novel idea to convert a film script into literary work. Book is penned by award winning authors Alka Agrawal Sigtia & Vivek Agrawal.
यह किताब एक फिल्म को साहित्यिक रूप में ढालने का अपने-आप में अनूठा और ऐतिहासिक प्रयोग है। फिल्म कुछ समय के लिए होती है लेकिन किताब सदा के लिए होती है। इस उपन्यास की कहानी एक सार्वभौमिक व शाश्वत समस्या पर रोशनी डालती है। इसे ‘हॉरर’ और ‘मिस्ट्री’ की चाशनी में लपेट कर आकर्षक रूप में पेश करने की कोशिश है।
सारा संसार रक्तपिपासु अपराधियों से भरा लगता है। यही हाल कमोबेश सर-जमीने हिंदुस्तां की है। मैं जिस तरफ निगाह उठाता हूं, खून की होली खेलते अपराधी नजर आते हैं। कोई पेशेवर है, तो कोई रिश्तेदारों से हलाकान होकर हत्याएं कर रहा है। चारों तरफ, हर दरीचे, हर दरवाजे, हर गली-नुक्कड़-चौराहे पर रक्त बहता दिख रहा है।
ये रक्तरंजित कहानियां समाज की उस कठोर सच्चाई से रूबरू कराती हैं, जिसे अखबारों में पढ़ कर हम भूल जाते हैं। इन कहानियों के रक्तपिपासु अपराधियों के मनोविज्ञान और रक्तकर्म के कारण भी सामने आते हैं। ये कहानियां अपराध जगत की कथाएं नहीं बल्कि समाज की पोशिदा सच्चाई उजागर करती हैं। यह आकलन करने का मौका देती हैं कि अपराध रोकने में हम क्यों असफल हैं। ये कहानियां सत्य का प्रतिपादन करती हैं, ना कि अपराध और अपराधियों का महिमामंडन। रक्तबंबाल की कहानियों में समाज के हर हिस्से की आपराधिक कहानियां हैं।
E BOOK-Durga Bhabhi @ 149.00
‘दुर्गा भाभी: अंडरकवर पोस्ट बॉक्स’ एकल नाटक है।
देशभक्ति पूर्ण यह ऐतिहासिक नाटक महिला क्रांतिकारी दुर्गावती वोहरा के जीवन पर आधारित हैं। वे स्वतंत्रता संग्राम की साक्षी भी थीं और सहभागी भी। क्रांतिकारियों में वे दुर्गा भाभी के नाम से पहचानी जाती थीं। इस क्रांति-कथा में 1920 से 1931 के बीच के घटनाक्रम हैं। इसी काल में चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ों के खिलाफ़ बलिदानी संघर्ष किया था।
रंगमंच की इस प्रस्तुति का लेखन जाने-पहचाने लेखक और पत्रकार शकील अख़्तर ने किया है। नाटक के लेखन में दुर्गावती के संपर्क में रहे वयोवृद्ध लेखक श्री सत्यनारायण शर्मा का मार्गदर्शन रहा है।
इस नाटक की ऐतिहासिक उपन्यासकार डॉ. शरद पगारे और फ़िल्म निर्माता, लेखक और दूरदर्शन व ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक श्री राजशेखर व्यास ने प्रशंसा की है।